अंबेडकर नगर, जून 25 -- अम्बेडकरनगर। प्राथमिक विद्यालयों को एक दूसरे विद्यालय में मर्ज करने के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। जिलाध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के पेयरिंग के आदेश जारी किए जा रहे हैं। इससे गरीब बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत किसी भी विद्यालय को बंद नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को अपरान्ह तीन बजे कलेक्ट्रेट के निकट शिक्षकगण एकत्र होकर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सौपेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...