अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष निखिल जायसवाल के नेतृत्व में बुधवार को विचार गोष्ठी के बाद सभी फ्रंटल के तीन दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने के विरोध में राज्यपाल के संबोधित ज्ञापन एसडीएम अकबरपुर को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने स्कूलों का मर्जर रोकने की मांग की है। समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष निखिल जायसवाल के नेतृत्व में लोहिया वाहिनी अध्यक्ष नरेंद्र यादव, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अंकित वर्मा, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष कपिल देव के नेतृत्व में बुधवार को पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक में प्राथमिक विद्यालयों के विलय पर चर्चा कर सरकार के इस फैसले का विरोध किया गया। निखिल जायसवाल ने कहा कि सरकारी स्कूल बंद करके उनमें पढ़ने वाले अनुसूचित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, आद...