अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर बसखारी मार्ग पर बड़े पुल के निकट सड़क की सरकारी जमीन पर बुधवार को प्रसाशन ने नई तैयारी के साथ बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया। मंगलवार को जब इस अतिक्रमण को हटाने के लिए राजस्व और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम पहुंची तो भाजपा नेताओं और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने विरोध दर्ज कराया था। उपजिलाधिकारी राकेश गुप्त, तहसीलदार गरिमा भार्गव, क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई विरोध के चलते बीच में ही रोकनी पड़ी थी। मौके पर काफी देर तक बहस और तकरार का माहौल रहा, जिसके कारण टीम को बिना कार्रवाई के लौटना पड़ा था। विरोध के बाद प्रशासन ने बुधवार को एक बार फिर से अभियान शुरू किया। इस बार नई तैयारी और रणनीति के साथ एसडीएम राकेश गुप्ता, तहसीलदार...