अंबेडकर नगर, जून 25 -- दूलहुपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के चिलवनिया गांव में दलित प्रधान प्रतिनिधि की पिटाई कर दी गई। शिकायत पर पुलिस ने गांव के तीन सगे भाइयों के विरुद्ध एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उधर दूसरे पक्ष ने भी प्रधान प्रतिनिधि व उनके साथियों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। चिलवनिया गांव के प्रधान प्रतिनिधि ललित कुमार ने दिए तहरीर में कहा है कि गांव में अमरेश मौर्य व उनके दो भाई आकृति मौर्य तथा अभिषेक मौर्य ग्राम सभा में फर्जी तरीके से आवास का सर्वे करवा रहे थे, जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी और गाली गलौज दी। भीड़ एकत्र होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं अमरेश कुमार मौ...