अंबेडकर नगर, जून 25 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के श्यामपुर अलऊपुर गांव निवासी एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में प्रतापगढ़ जिले में कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। युवक पूर्व में जहांगीरगंज में तैनात रहे एक खंड शिक्षा अधिकारी के साथ पत्नी समेत घरेलू नौकर के साथ में काम करता था। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शिक्षा क्षेत्र जहांगीरगंज में कुछ साल पहले प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के धुई गांव निवासी शैलेंद्र तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में तैनात थे। शैलेंद्र तिवारी इस समय मिर्जापुर में खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। बताया जाता है कि जहांगीरगंज में तैनाती के दौरान ही खंड शिक्षा अधिकारी के यहां जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के श्यामपुर अलऊपुर निवासी सूरज (25) पुत्र रूप नारायण गौड़ घरेलू नौकर के रूप ...