अंबेडकर नगर, नवम्बर 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में संचालित पैरामेडिकल कोर्स में प्रवेश पाए विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन एकेडमिक ब्लाक के पैथालोजी विभाग में हुआ। प्रतिवर्ष-25 छात्र लैब टेक्निशियन और 25 छात्र एक्सरे टिेक्नशियन को प्रवेश दिया जाता है। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य व प्रोफेसर डॉ मुकेश यादव एवं उप प्रधानाचार्य प्रोफेसर उमेश वर्मा ने संयुक्त रूप से दीपार्चन के साथ किया। डॉ शैलजा, डॉ आमोद व डॉ राजेश्वरी के मार्गदर्शन में हुए सांस्कृति कार्यक्रम में वरिष्ठ छात्रों ने नवागंतुक विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, गीत, नाटक व प्रतिभा दर्शन आकर्षण का केन्द्र रहा। डॉ मुकेश यादव ने विद्यार्थियों को अनुशासन, समर्पण और करुणा जैसे मूल्यों क...