अंबेडकर नगर, अप्रैल 10 -- अबेडकरनगर, संवाददाता। नगर में सड़क की पटरियों पर किया गया कब्जा हट नहीं रहा है। इससे जाम की समस्या लगातार बनी रहती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर के शहजादपुर कस्बे में सड़क की पटरियों पर जगह-जगह अतिक्रमण कर दुकानों को लगाया गया है। चिंताजनक बात यह है कि प्रशासन और नगर पालिका की तरफ से बार-बार इस संबंध में चेतावनी दी जाती है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। शहर में आए दिन जाम लग रहा है इससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। शहर में जाम का प्रमुख कारण यह भी है कि दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे भी दुकान लगा रखी है और पैदल आने जाने वाले लोगों के रास्तों को कब्जा कर रखा है। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न होने से यह समस्या और भी गहराती जा रही है। प्रशासन की तरफ से इस पर कोई ध्यान न ...