अंबेडकर नगर, दिसम्बर 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। उनकी समस्या पर शासन गम्भीर है। उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए शासन ने एक ही दिन प्रदेश के सभी जिलों में पेंशनर दिवस का आयोजन करने का निर्णय लिया है। पेंशनर दिवस 17 दिसम्बर को आयोजित होगा, जिसमें पेंशनरों की शिकायतों और समस्याओं निस्तारण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण के लिए 17 दिसम्बर को पेंशनर दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस बाबत उत्तर प्रदेश शासन के वित्त विभाग ने हर जिले के डीएम और कोषाधिकारी को पत्र भेजा है। शासन के विशेष सचिव की ओर से भेजे गए पत्र में हर जनपद में 17 दिसम्बर को पेंशनर दिवस आयोजित करने, दिवस में सभी पेंशनर को बुलाने, पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश के साथ ही दिवस के संबंध में आव...