अंबेडकर नगर, अप्रैल 20 -- कटेहरी। श्रवण धाम पर स्थित मड़हा नदी पर बने पुल की रेलिंग से टकराकर बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि रविवार को करीब दो बजे अहिरौली थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी नीरज कनौजिया (25) पुत्र राजेंद्र कुमार कनौजिया और सुग्रीव (22) पुत्र बहुगुणा धुरिया बाइक से श्रवण धाम की तरफ जाते समय पुल की रेलिंग से टकराकर घायल हो गए। दोनों को अस्पताल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...