अंबेडकर नगर, जून 14 -- जहांगीरगंज। रामनगर बाजार स्थित साहब डिजिटल लाइब्रेरी में अध्ययन कर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित हुए आठ छात्र-छात्राओं को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एससी-एसटी आयोग की पूर्व सदस्य विद्या सिंह भारती नें कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में स्थित लाइब्रेरी में बेहतर संसाधन उपलब्ध है जिसका सदुपयोग छात्र-छात्राओं को करना चाहिए। इस दौरान पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित विजयलक्ष्मी गुप्ता, उर्मिला, विकास यादव, घनश्याम निषाद, विजय उपाध्याय, दीपक प्रजापति, शुभम त्रिपाठी, संजीव पांडेय को माला पहनकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान रमेश कुमार, संरक्षक विकास कन्नौजिया, संचालक दिव्यांशु भारती, प्रबंधक अनीता कन्नौजिया...