अंबेडकर नगर, जून 15 -- अम्बेडकरनगर। जिले की पुलिस टीम ने 11 से 13 जून तक अयोध्या में आयोजित हुई 28वीं अन्तरजनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और टीम भावना की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया। साथ ही इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में कोच हेड कांस्टेबल मंसूर आलम के साथ खिलाड़ियों में हेड कांस्टेबल सूरज सिंह, कांस्टेबल आकाश कुमार, हरिओम यादव, अजय यादव, पियूष यादव, विनय कुमार, शिवम चौधरी, सुनील, सौरभ वर्मा, राजू अहमद और पंकज यादव शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...