अंबेडकर नगर, मार्च 7 -- अम्बेडकरनगर। आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने एवं आगामी त्यौहारों को सकुशल निपटाने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया। कई महत्त्वपूर्ण जानकारी देने के साथ ही सावधान भी बताई गई। एसपी केशव कुमार, एएसपी पश्चिमी विशाल पांडेय, एएसपी पूर्वी श्यामदेव व सीओ सिटी देवेंद्र मौर्य की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भीड़ को तितर बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, स्मोक गन, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस, हैंड ग्रेनेड आदि दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास किया। इन उपकरणों के चलाने के विषय में जानकारी व सावधानियां भी बताई गई। पुलिस अधिकारियों ने सभी पुलिसकर्मियों से कहा कि वे पूरी तत्परता के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं। इस अभ्यास का उद्देश्य किस...