अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। डाक विभाग पीएलआई के लिए घर घर सम्पर्क अभियान चलाएगा। अभियान में डाक कर्मी घर घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे। वहीं अयोध्या मंडल के सभी डाकघर में 22 जुलाई को विशेष रूप से महा अभियान चलेगा। इस बाबत मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने जलालपुर, मालीपुर, दुल्हूपुर, सैदेही, जाफरगंज, बंदीपुर, किछौछा, सिकन्दरपुर डाकघर के शाखा पोस्ट मास्टर एवं सहायक शाखा पोस्टमास्टर के साथ के विकास भवन में व्यवसायिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने कहा कि 22 जुलाई को मण्डल के सभी डाकघरों में एक साथ डाक जीवन बीमा का महाअभियान चलाया जाएगा। कहा कि शाखा पोस्टमास्टर व सहायक पोस्टमास्टर अपने क्षेत्र के गांव में घर घर सम्पर्क करें और उन्हें योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि डाक कर्मी अपने ...