अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- दुलहूपुर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के बेरमा गांव में रोड के किनारे बैरीकेडिंग के उपजे विवाद में एक पक्ष ने लाठी डंडे से दो लोगों की पिटाई कर दी। बेरमा निवासी ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि रोड बनाने के लिए बैरीकेडिंग की थी, जिसका विरोध करते हुए संजय गुप्त अपने चाचा व अन्य 10-15 अज्ञात लोगों के साथ पहुंचे और गाली गलौज देते हुए उसे और साथ रहे जगदीश यादव को मारा पीटा। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ओम प्रकाश की शिकायत पर सभी आरोपियों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...