अंबेडकर नगर, जनवरी 1 -- अम्बेडकरनगर। बेवाना थाना क्षेत्र के बहलोलपुर में गुरुवार को सड़क हादसे में एक बालक की मौत हो गई। घटना अपरान्ह करीब ढाई बजे की है। गांव निवासी मोहम्मद अनस (6) पुत्र मोहम्मद अनीस पंचायत भवन के सामने सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान अकबरपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। बालक की मौत से परिवार में मातम पसर गया। थानाध्यक्ष सर्वदमन सिंह ने बताया कि घटना के उपरान्त चालक मौके से भाग गया। पिकअप को थाने की कस्टडी में रख कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...