अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रैक्टिकल की परीक्षा देने गई स्नातक की छात्रा को युवक लेकर फरार हो गया। छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छात्रा की खोजबीन शुरू कर दी है। पीड़ित भाई ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह बीते 30 जून को अपनी 21 वर्षीय बहन को विज्ञान का प्रैक्टिकल दिलाने क्षेत्र के एक कॉलेज में गया था। बहन कॉलेज के अंदर गई। कुछ देर बाद सौरव पुत्र सेवा राम निवासी उसरहा के भाई राहुल ने फोन करके बताया कि सौरव घर पर नहीं है, पता करो कि उसकी बहन कॉलेज में है कि नहीं। पीड़ित ने बताया कि पता करने पर मालूम हुआ कि बहन परीक्षा नहीं दे रही है। तलाश करने पर पता चला कि उसकी बहन को सौरव मुकेश की बाइक पर बिठा कर स्कूल से चाड़ीडीहा रोड की तरफ जाते हुए दिखाई दिय...