अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सीबी सिंह लॉ कालेज सोनगांव में डा. शिव सहाय सिंह लेक्चर सीरीज कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को हुआ। बतौर मुख्य अतिथि इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के पूर्व डायरेक्टर एवं उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम अधिवक्ता डा. खेम सिंह भाटी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विधि की छात्रा वसुंधरा सिंह ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि न्यायालय में एडवोकेट की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। एडवोकेट कानूनी मामलों में अपने मुवक्किलों का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्हें कानूनी सलाह देते हैं। अदालत में अपने मुवक्किल के अधिकारों की रक्षा करते हुए वह सुनिश्चित करते हैं कि उनके साथ न्याय हो। कार्यक्रम का शुभारम्भ मोहम्मद कैफ ने सरस्वती वंदना से करने के साथ शशांक मिश्रा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य डा. उदय प्रता...