अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के शहजादपुर पुलिस चौकी के लिए न्यायालय का आदेश कोई मायने नहीं रखता है। एक भूखंड पर न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी पुलिस ने विपक्षियों को अवैध कब्जा दिलाते हुए महिला का सामान घर से निकाल कर बाहर फेंक दिया। महिला ने एसपी को नामजद शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र की अब्दुल्लाहपुर निवासनी सुफिया परिवीन पत्नी सरताज अहमद ने अब्दुल्लाहपुर में स्थित मकान नम्बर 440 को साजिद हुसैन पुत्र तौकी हुसैन से जरिए रजिस्टर्ड बैनामा आठ अगस्त 2024 को कराने के बाद से उस पर काबिज भी है। नगर पालिका परिषद अकबरपुर में मकान का खारिज दाखिल कराने के बाद उसका टैक्स भी जमा करती है। जमीनी विवाद का मामला सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में सूफिया बनाम बुशरा बानो आदि विचाराधीन है जिस प...