अंबेडकर नगर, मई 22 -- अम्बेडकरनगर। नीलगायों के आतंक से सब्जी किसानों को चपत लग रही है। किसानों का कहना है कि नीलगाय रात में पहुंचकर कद्दू, खीरा, करेला, लौकी समेत अन्य सब्जी की फसलों को चरकर बर्बाद कर दे रहे। गर्मी में किसी तरह से सिंचाई कर सब्जी की फसलों को उगाया जा रहा है। लेकिन जिस तरह से नीलगायों का आतंक है, उससे लागत निकलना भी मुश्किल हो रहा है। बहोरिकपुर, दशमड़े, खिद्दिरपुर समेत अन्य गांवों के किसानों का कहना है कि नीलगायों का उचित प्रबंध होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...