अंबेडकर नगर, जनवरी 8 -- दुलहूपुर, संवाददाता। बैनामा शुदा जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को रोकने के साथ गाली-गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने नामजद तहरीर पर दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के धवरूआ का है। सलाहपुर अकबेलपुर निवासी अरविन्द कुमार पुत्र राम प्रसाद यादव ने थानाध्यक्ष मालीपुर को दिए गए नामजद तहरीर में कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी मीरा देवी एवं माता चन्द्रावती देवी के नाम धवरूआ में स्थित एक भूखंड का तौफीक खां पुत्र अकबर खां से विधिवत बैनामा कराया है। बैनामा शुदा भूमि पर पहले से ही आठ फिट ऊंची दीवार मौजूद है। बैनामा शुदा भूमि पर निर्माण कराया जा रहा था कि विपक्षी विशाल पुत्र मनीराम निवासी धवरूआ ने गाली-गलौज करते हुए निर्माण कार्य को रोकवा दिया। कहा कि जमीनी विवाद का मामला न...