अंबेडकर नगर, मार्च 7 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सीबी सिंह लॉ कॉलेज सोनगांव अकबरपुर में चल रही चार दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को साधकों ने योगाभ्यास कर उसके लाभ एवं महत्त्व को जाना। योग गुरुओं ने साधकों को बताया कि योग जीवन को साधने का एक महत्त्वपूर्ण जरिया है। आज के दौर में इसकी प्रासंगिकता और बढ़ गई है। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के तत्त्वावधान में हैप्पीनेस कार्यक्रम में जनपदस्तरीय अधिकारी अनिल सिंह एवं रेखा सिंह, हनुमान सिंह, अमन सिंह ने सुबह वज्रासन, सुदर्शन क्रिया, कपालभाति, अनुलोम विलोम का साधकों को अभ्यास कराया। कहा कि आज के दौर में जिस प्रकार से लोग गलत खानपान के चलते बीपी, हार्ट, श्वास व मधुमेह जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं, वह चिंता का विषय है। लोग शारीरिक परिश्रम इतना नहीं करते, जितना करना चाहिए। शारीरिक प...