अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला स्तरीय अभ्यास वर्ग नगर के ईसीआई महिला महाविद्यालय में आयोजित हुआ। वर्ग में प्रांत प्रवासी सृष्टि सिंह ने बौद्धिक दिया। अभ्यास वर्ग के प्रथम सत्र में प्रस्तावना व सैद्धांतिक भूमिका को बताया गया कि कभी पांच लोगों से गठित परिषद का कार्य अब विराट स्वरूप ले चुका है। अब परिषद के 55 लाख सदस्य हैं। सृष्टि ने कहा कि विद्यार्थी परिषद भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का कार्य कर रही है। द्वितीय सत्र कार्यपद्धति में विभाग प्रमुख डॉ देवेन्द्र प्रताप मिश्र ने कहा कि परिषद कार्यकर्ता सामूहिकता, पारस्परिकता, अनामिकता, अनौपचारिकता से कार्य करते हैं। पूर्व योजना और पूर्ण योजना हमारी कार्य पद्धति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। तृतीय सत्र में सदस्यता, इकाई व ...