अंबेडकर नगर, अप्रैल 20 -- अम्बेडकरनगर। न्याय के लिए भटक रही भाजपा कटेहरी मंडल मंत्री मालती यादव ने प्रशासन पर मनमानी बरतने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो वॉयरल कर धमकी दी कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे आत्मदाह कर लेंगी। भाजपा नेत्री मालती यादव का आरोप है कि उन्होंने अपनी खतौनी की भूमि पर तीन बीघा गेहूं की बुवाई किया है। लेकिन विपक्षी उन्हें परेशान कर रहे हैं। बीते दिनों विपक्षियों ने प्रार्थना पत्र दिया तो टीम जांच करने पहुंची। लेकिन कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया। सिर्फ कागज पर उनके हस्ताक्षर ले लिए गए कि गांव में अधिकारी आए थे। पीड़िता का कहना है कि जब वह फसल काटने का प्रयास करती हैं तब प्रशासन उन्हें ऐसा करने से रोक देता है। उनकी फसल खेत में खड़ी हुई है। कहा कि विपक्षियों के पास भूमि से जुड़ा कोई कागजात भी नहीं...