अंबेडकर नगर, मई 22 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र के भिटौरा उत्तर गांव के निकट नहर में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव उतराता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया। जानकारी होने पर परिजनों ने शव की पहचान की तो पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लखनऊ के विभूति खंड अंतर्गत विजयीपुर पासी पुरवा निवासी रोहित उर्फ लल्ला (28) अपने भाई व गांव के ही दो अन्य लोगों के साथ गयासपुर जलालपुर में सरिया काटने का काम करने आया था। बताया जाता है कि रोहित अविवाहित एवं नशे का आदी था। बीते 19 मई की शाम को रोहित साइड से काम खत्म कर पीने खाने के चक्कर में वहां से निकल गया, लेकिन देश शाम तक वह वापस नहीं लौटा। बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में भिटौरा उत्तर के पास नहर में शव मिलने क...