अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के बैरागल गांव में मंगलवार रात की एक परिवार को नशीला पदार्थ सुंघा कर चोरों ने घर के सामान व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। बैरागल निवासी सरजू प्रसाद अपने परिवार के साथ रात में खाना खाकर सो रहे थे। इस दौरान कुछ चोर घर में घुस आए। परिवार का आरोप है कि चोरों ने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। चोरों ने घर में रखे जेवरात और नगदी को गायब कर दिया। सरजू प्रसाद के घर में जन सेवा केंद्र और दुकान भी संचालित होती है। चोरों ने छत पर फ्रिज से कोल्ड ड्रिंक की दो बोतलें पीं। दो बोतलें वे अपने साथ ले गए। सुबह परिवार को होश आया तो घर का सामान बिखरा मिला। पीड़ित परिवार के कुछ सदस्य बाहर रहते हैं। उनके आने के बाद ही चोरी गई संपत्ति का सही आंकलन हो पाएगा। पीड़ित ने अभी तक थाने में तहरीर नह...