अंबेडकर नगर, अगस्त 21 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नवागत जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पाण्डेय ने जिले में पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व वे इसी पद पर बहराइच जिले में तैनात थे। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार मौर्य के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने गुरुवार को मुलाकात किया। पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया तथा संवर्ग की जनपद स्तरीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। सफाई कर्मियों ने बताया कि मुख्य रूप से सफाई कर्मचारियों को पंडित दीन दयाल कैशलेश चिकित्सा कार्ड मुहैया कराने, प्रत्येक कर्मचारियों का 8100 रुपये बकाया एरियर भुगतान करने, समस्याओं के समाधान हेतु ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ हर माह मुलाकात करने, कम पढ़ें लिखे सफाई कर्मचारियों को क्राप सर्वे कार्य से मुक्त करने, अवकाश के दि...