अंबेडकर नगर, मार्च 30 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नमामि गंगे व जिला गंगा संरक्षण समिति के तत्वावधान में संचालित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रवण क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी हरिओम पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. प्रियंका तिवारी ने किया। एमएलसी वन विभाग के अधिकारियों के साथ श्रवण क्षेत्र के घाटों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि सभी को अपने आसपास स्वच्छता रखनी चाहिए जिससे बीमारियों न पनप सकें। एमएलसी, विधायक एवं प्रभागीय वनाधिकारी ने घाटों के किनारे छायादार पौध रोपित किए। निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में शामिल मां ब्रह्मा देवी रमाशंकर इंटर कालेज एवं डा. अशोक कुमार इंटर कालेज के छात्र-छात...