अंबेडकर नगर, नवम्बर 27 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र के वाजिदपुर में बंजर भूमि पर तेजी से हो रहे अवैध निर्माण ने प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकारी जमीन पर बढ़ रही यह बड़े पैमाने की कब्जेदारी नगर पालिका प्रशासन के संरक्षण में फल-फूल रही है। ताजा मामला में वाजिदपुर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से कुछ लोग बंजर भूमि पर पक्के निर्माण कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर पालिका व संबंधित विभागों को अवैध कब्जे की शिकायत दी, लेकिन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे निर्माणकर्ता और अधिक सक्रिय हो गए, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब सरकारी भूमि पर खुलेआम कब्जा किया जा रहा है, तब पालिका प्रशासन की चुप्पी संदिग्ध है। नागरिकों ने ...