अंबेडकर नगर, जून 18 -- सद्दरपुर। नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष शबाना नाज़ ने बीते माह नौ अपै्रल को खोले गए आठ करोड़ रुपए से अधिक के टेंडर प्रक्रिया को कतिपय ठेकेदारों द्वारा की गई शिकायत पर निरस्त कर दिया जिसमें 95 स्थानों पर निर्माण कराया जाना था। अध्यक्ष ने एक सप्ताह के भीतर उक्त कार्य की ई-निविदा आमंत्रित करने का भी निर्देश दिया। कुछ ठेकेदारों द्वारा अध्यक्ष को लिखित शिकायती पत्र देकर निविदा प्रक्रिया में धांधली करने का आरोप लगाया। अध्यक्ष ने विधिक राय लेते हुए अपने पत्र संख्या 27/2025-26 के द्वारा निर्माण कार्य के लिए आआमंत्रित निविदा को निरस्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...