अंबेडकर नगर, जनवरी 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम के तहत डीएम ने नए साल यानि कैलेंडर वर्ष 2026 के लिए बाजारों के बंदी दिवस का निर्धारण कर दिया है। जिले के नामित क्षेत्र के दुकानों व वाणिज्यिक अधिष्ठान के साप्ताहिक बंदी का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल के आदेश के अनुसार अकबरपुर में मंगलवार, जलालपुर में सोमवार, टांडा में रविवार, राजेसुल्तानपुर में शनिवार, बसखारी में मंगलवार, जहांगीरगंज में रविवार, इल्तिफातगंज में शुक्रवार, महरुआ बाजार में रविवार, केदार नगर में शनिवार, हंसवर में रविवार, रफीगंज में शनिवार, किछौछा में रविवार, भूलेपुर में रविवार, देवरिया बाजार में रविवार, बंदीपुर (भियांव) में सोमवार, मित्तुपुर में सोमवार, कटेहरी में मंगलवार तथा रामनगर में रविवार को साप...