अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊंचेगांव गौसपुर निवासनी राजकुमारी पत्नी सुनील वर्मा ने एसपी को नामजद शिकायती पत्र देकर धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा कराने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। कहा कि इल्तिफातगंज रोड एवं सीहमई कारीरात निवासी दो लोगों ने साजिश के तहत पति को नशीला खाद्य पदार्थ खिलाकर ऊंचेगांव में स्थित बेशकीमती जमीन का कौड़ियों के भाव बैनामा करा दिया और उनके खाते से एक ही दिन में 28 लाख रुपए का ट्रांजक्शन भी करा दिया। दो महिलाओं के नाम धोखाधड़ी करके लिखी गई जमीन की शिकायत करने पर स्थानीय पुलिस ने विपक्षीगणों के प्रभाव में आकर कोई कार्रवाई भी नहीं कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...