अंबेडकर नगर, अप्रैल 20 -- अम्बेडकरनगर। कटेहरी विकास खंड में महरुआ से मंशापुर कुटी को जोड़ने वाला खड़ंजा मार्ग लम्बे समय से जर्जर है। लगभग तीन किलोमीटर इस खड़ंजा मार्ग की मरम्मत न होने से राहगीरों को आवागमन मे कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग कई गांवों से जुड़ा हुआ है जो सेमरी होते हुए मनसापुर को जाता है। मार्ग में जगह-जगह गड्ढे होने से राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने धार्मिम स्थल से जुड़े इस मार्ग को पिच कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...