अंबेडकर नगर, मई 29 -- सद्दरपुर, संवाददाता। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के चितवई में बुधवार की रात्रि आम्बेडकर प्रतिमा के पास अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बैठने से मना करने पर दलित समाज के लोगों को जमकर मारा-पीटा गया। ईंट पत्थर चलने से आम्बेडकर प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसे रात्रि में प्रशासन ने मरम्मत कराया। दलित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद एवं दर्जन भर अज्ञात के विरुद्ध मारपीट व दलित उत्पीड़न में केस दर्ज कर आधा दर्जनों लोगों को अभिरक्षा में ले लिया। किसी अप्रिया घटना से निपटने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात है। बुधवार की रात्रि में चितवई दलित बस्ती में के निकट स्थित आम्बेडर प्रतिमा के पास लैस व साहेब लैस पुत्रगण मजीद बैठा था जिसका विरोध दलित समाज के लोगों द्वारा करने पर दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गया। कुछ देर बाद दूसरे ...