अंबेडकर नगर, अप्रैल 8 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। दलित किशोरी से छेड़खानी करने के मामले में अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने नामजद तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला नगर के अकबरपुर रेलवे स्टेशन के पास का है। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र निवासनी दलित महिला पुत्री के साथ अकबरपुर रेलवे स्टेशन के पास किराए के मकान में रहती है। 27 दिसम्बर 2024 को उसकी पुत्री के साथ उस समय छेड़खानी किया गया जब वह बाजार में सामान खरीदने के लिए गई थी। महिला ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर को मोहल्ला मुरादाबाद निवासी जीशान पुत्र मो. शमीम एवं इम्तियाज पुत्र जहव्वर के विरुद्ध तहरीर देकर छेड़खानी एवं मारपीट का आरोप लगाया। प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि दलित महिला की तहरीर पर दोनों के विरुद्ध छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर...