अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। आशनाई के चलते दो युवकों की हत्या करने के बहुचर्चित मामले में आरोपी की जमानत अर्जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीता कौशिक ने खारिज कर दी। मामला माह भर पूर्व अहिरौली थाना क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला भिउरा परिसर में दोनों युवकों के शव पाया गया था। गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के लालापुर अदाई निवासी जयराम पासवान ने थानाध्यक्ष अहिरौली को दिए गए तहरीर में कहा कि बीते 21 मई को जानकारी मिली कि पुत्र मुकेश पासवान एवं प्रिंस कुशवाहा पुत्र विजय बहादुर निवासी छत्तरपुर मीरानपुर कोतवाली मोहम्मदाबाद का शव भिउरा में पड़ा है। 18 मई को दोनों बच्चे गांव के ही सतीश कुमार के साथ घूमने अयोध्या गए थे और सतीश गायब है। आशनाई के चक्कर में सतीश कुमार ने अपने दोस्त अंकुश पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी शाहपुर परासी था...