अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर थाना क्षेत्र के चक कटोखर के एक व्यक्ति से दुबई भेजने के नाम पर दो लोगों ने 75000 रुपए ठगी कर फर्जी वीजा दे दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ जालसाजी, कूटरचित प्रपत्र तैयार करने, धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। हालांकि दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। हंसवर थाना क्षेत्र के चक कटोखर निवासी पंकज कुमार पुत्र रणजीत बेरोजगार व्यक्ति है। एक वर्ष पूर्व हंसवर में पंकज से जुनेद पुत्र जब्बार निवासी झझवां हंसवर व राम विशाल पुत्र राम बहादुर निवासी दहेमा भीटी से मुलाकात हुई। जव्वार व विशाल ने पंकज को दुबई में सुपर मार्केट में काम करने के लिए भेजने के बात कही। कहा गया कि 70 हजार रुपए देने के बाद एक माह के भीतर पंकज को दुबई भेज दिया जाएगा। पंकज ने रोजगार ...