अंबेडकर नगर, अप्रैल 20 -- अम्बेडकरनगर। विगत दिनों हंसवर थाना क्षेत्र के नरकटा बैरागीपुर की दीपांजलि मौर्य को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने शोकाकुल परिवार का हालचाल जानने के लिए उसके घर गए। मृतक युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को कई महीने से खुशीराम मौर्य द्वारा पीछा किया जा रहा था और उस पर प्रेम प्रसंग का दबाव बनाया जा रहा था। जब वह बात नहीं मानी तो जब गांव में दूध लेने के लिए दीपांजलि घर से निकली तो खुशीराम मौर्य, दीपचन्द्र मौर्य अपने सहयोगियों संदीप यादव के साथ मिल कर गोली मार कर हत्या कर दी। अब तक सिर्फ संदीप की गिरफ्तारी हो सकी है। जबकि खुशीराम अभी भी फरार चल रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 48 घंटे के अंदर मुख्य अभियुक्त खुशीराम की गिरफ्तारी नहीं होती ह...