अंबेडकर नगर, मार्च 12 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मनरेगा में जिला, ब्लाक और गांव तक में तैनात कार्मिकों की दिवाली के बाद होली भी फीकी होने वाली है। कार्मिकों के चेहरों की रंगत उड़ने लगी है। पांच से आठ माह तक कार्मिकों का बकाया मानदेय नहीं मिला है। 14 फरवरी को होली है अब तक मानदेय के लिए बजट प्राप्त नहीं हुआ है ऐसे में कार्मिकों के चेहरे मुरझाए हुए हैं। ब्लॉको में जॉबकार्ड धारक मनरेगा मजदूरों को काम दिलाने वाले रोजगार सेवकों से लेकर विभाग में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखा सहायक नरेगा, कम्प्यूटर ऑपरेटर, प्रत्येक ब्लॉको में औसतन पांच कुल 644 तैनात टीए का पिछले पांच से आठ माह से मानदेय रूका है। प्रशासनिक मद में जैसे ही भारत सरकार की तरफ से बजट जारी किया जाता है अधिकारी अपने-अपने कार्यों के लिए पैसा डोंगल लगाकर निकाल लेते हैं लेकिन कार...