अंबेडकर नगर, मई 22 -- सद्दरपुर, संवाददाता। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र की एनटीपीसी पुलिस चौकी का एक ऑडियो रिकार्ड सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। ऑडियो में पूर्व प्रधान ने दरोगा पर एक मामले में धन उगाही का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के मीरानपुर बभनपुरा निवासी हयात मोहम्मद, यार मोहम्मद व मोहम्मद ताहिर पुत्रगण जमादार खान सगे भाई हैं। उनका जमीनी बंटवारे का विवाद चल रहा है। बीते 14 अप्रैल को इब्राहिमपुर थाने में हयात मोहम्मद ने अपने भाई मोहम्मद ताहिर व उनके पुत्र खालिद के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज करा दिया, जिसकी विवेचना एनटीपीसी चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक जैद अहमद को मिली। इसी बीच वह एक सिपाही के माध्यम से वसूली के आरोप में लाइन हाजिर हो गए और विवेचना नए चौकी इंचार्ज को मिली। हल्का दरोगा आशीष शुक...