अंबेडकर नगर, जनवरी 8 -- जहांगीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोल्हवां गांव में थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने मिशन शक्ति के तहत चौपाल लगा कर महिलाओं और बच्चियों को विभिन्न हेल्प लाइन नंबर व सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि कोई भी समस्या आए तो सबसे पहले अपने मोबाइल फोन से हेल्पलाइन नंबरों पर डायल कर अपनी समस्याओं से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि आज के समय में साइबर के अपराध बढ़ गए हैं इससे सबको सतर्क रहने की जरूरत है। कांस्टेबल कामिनी वर्मा व सरस्वती ने 1090, 112, 181, 1930 समेत हेल्पलाइन नंबरों के बारे में महिलाओं को जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...