अंबेडकर नगर, अप्रैल 20 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर दिघौटा में तीन साल से किराए के कमरे का न तो किराएदार महिला किराया दे रही है और न ही कमरा खाली कर रह रही है। मकान मालिक ने पुलिस समेत जिलाधिकारी से कमरा खाली कराए जाने की मांग की है। माधवपुर दिघौटा निवासी विवेक कन्नौजिया ने जिलाधिकारी व पुलिस महकमे से की गई शिकायत में कहा है कि उसने अपने निजी मकान में दुकान के लिए एक कमरा उमा देवी पत्नी अरुण कुमार निवासी निमटिनी थाना जलालपुर को किराएनामा के तौर पर दो लाख 10 हजार सिक्योरिटी के तहत 12 अप्रैल 2022 से 12 फरवरी 2025 तक के लिए दिया था। मकान मालिक का आरोप है कि तीन वर्ष की अवधि समाप्त होने के बाद भी किराएदार ने एक पैसा किराए के रूप में नहीं दिया और जब कमरा खाली करने को कहता है तो किराएदार महिला कहती है कि यह दुकान उ...