अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- अम्बेडकरनगर। प्रबन्ध निदेशक पावर कारपोरेशन निगम लिमिटेड के निर्देशों के अनुपालन में गुरुवार से बिजली विभाग में वाणिज्यिक मेगा कैम्प का आयोजन होगा। 17 से 19 जुलाई के मध्य सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत वितरण खंड अकबरपुर परिसर में आयोजित होने वाले मेगा कैम्प में विद्युत बिल संशोधन, खराब मीटर बदलने व भार वृद्धि का कार्य होगा। एक्सईएन अकबरपुर आशीष यादव ने सभी उपखंड अधिकारियों को अपने अधीनस्थ सहायक तथा कम्प्यूटर आपरेटर के साथ कैम्प में भाग लेने के साथ एसडीओ और अवर अभियन्ता को प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...