अंबेडकर नगर, मई 22 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा चौकी के निकट स्थित छपहवा तालाब के किनारे से बुधवार को कपड़ा व चप्पल मिलने पर युवक के तालाब में डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस तालाब में युवक के खोजबीन का प्रयास कर रही है। देर शाम तक टांडा से पहुंचे गोताखोरों की टीम युवक को ढूंढ रही थी। बसखारी थाना क्षेत्र के निषाद नगर किछौछा निवासी अफजालुद्दीन उर्फ मोटू (21) पुत्र मैनुद्दीन कुरैशी दोपहर को अपने घर से गायब हो गया था। शाम को परिजन अफजालुद्दीन को ढूंढते हुए छपहवा तालाब के पास पहुंचे तो अफजालुद्दीन का कपड़ा व चप्पल तालाब के किनारे पड़ा मिला। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज कमलेश यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से अफजालुद्दीन को तालाब में ढूंढने का प्रयास कर...