अंबेडकर नगर, जून 18 -- अम्बेडकरनगर। आलापुर विधानसभा के तिहाइतपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण ढाई वर्ष बाद भी नहीं पूरा हो सका। जबकि निर्माण के लिए आवंटित पांच करोड़ रुपए भी व्यय कर दिए गए। इस संबंध में शासन स्तर से एसआईटी जांच चल रही है। राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के लोगों को चिकित्सीय सुविधा दिलाने के लिए वर्ष 2014 में तिहाइतपुर में सीएचसी निर्माण की मंजूरी मिली थी। इस भवन का निर्माण 2022 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...