अंबेडकर नगर, अप्रैल 9 -- अम्बेडकरनगर। जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है। उद्यान विभाग इस वर्ष ड्रैगन फ्रूट व स्ट्राबेरी की खेती से किसानों की तकदीर को बदलेगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में उद्यान विभाग की यह नई योजना किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित होगी। किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती से एक हेक्टेयर में लगभग 25 लाख का आय कर सकेंगे। शासन की नई योजना एकीकृत बागवानी मिशन के तहत इस साल जिले के किसान ड्रैगन फ्रूट व स्ट्राबेरी की खेती करेंगे। इससे जिले के किसानों की अच्छी आमदनी होगी। ड्रैगन फू्रट की खेती पर एक हेक्टेयर में करीब सात लाख की लागत आएगी। जबकि किसान एक हेक्टेयर में इस खेती से करीब 25 लाख का इनकम कर सकेंगे। इसी तरह स्ट्राबेरी की खेती पर एक हेक्टेयर में दो लाख रुपए की लागत आती है। इसमें किसानों को अच्छा मुनाफा होगा। वैसे उद्यान विभाग की तरफ स...