अंबेडकर नगर, जुलाई 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। ड्रग वेयर हाउस से कम दवाएं लिए जाने अपर सीएमओ डॉ रामानंद सिद्धार्थ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। नगर के पटेलनगर स्थित अस्थाई ड्रग वेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान इस प्रकार की लापरवाही मिलने पर अपर सीएमओ ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के साथ ही सभी सीएचसी व पीएचसी के जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि वे ड्रग वेयर हउस से ही दवाएं लें। दोबारा निरीक्षण के दौरान यदि इस प्रकार की मनमानी सामने आई, तो कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डॉ संजय शैवाल के निर्देश पर शुक्रवार को अपर सीएमओ डॉ रामानंद सिद्धार्थ ने पटेलनगर स्थित अस्थाई ड्रग वेयर हाउस का जायजा लिया। उन्होंने जब स्टॉक रजिस्टर व यहां से दवाएं ले जाने वाले अस्पताल की सूची का अवलोकन किया, तो जानकारी हुई कि यहां से कम दवाएं ली जा रही हैं। इस पर उन्होंने ...