अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- अम्बेडकरनगर। समाजसेवी आबिद हुसैन को डा. कलाम स्टार्टअप यूथ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अलंकरण भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर चलाए जा रहे कलाम को सलाम अभियान के तहत 10 अगस्त को नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा। अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस और पूर्व राष्ट्रपति डा. अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में यह उपलब्धि मिलेगी। आबिद हुसैन तहसील जलालपुर के रुद्रपुर भगाही गांव के निवासी हैं। पेशे से वाल डिजाइनर और स्पेशल इफेक्ट पेंटर आबिद ने लोगों की बढ़ चढ़कर मदद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...