अंबेडकर नगर, अप्रैल 9 -- विद्युनगर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के बलया जगदीशपुर में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने प्रकरण में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बलया जगदीशपुर निवासी सोनू पुत्र राजाराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत आठ अप्रैल को डीजे बजाने की बात को लेकर लालजी, मिश्रीलाल व जगजीवन निवासीगण पहाड़पुर मोहद्दीनपुर ने उसकी चाची पूनम पत्नी त्रिभुवन, बाबा रामतीरथ एवं माता अनारा देवी की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...