अंबेडकर नगर, मई 29 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। औषधि आयुक्त ने दवाओं के साथ कास्मेटिक उत्पादों की भी जांच करने का नया आदेश जारी किया है। ऐसे में कास्मेटिक उत्पादों में घटिया रसायनों के प्रयोग पर रोक लगेगी। औषधि आयुक्त का फरमान है कि अब दवा की दुकानों का निरीक्षण एवं नमूनें पड़ोसी जिले के औषधि निरीक्षक द्वारा किया जाएगा। दवा व्यापार में अधोमानक दवाएं खपाने वाले कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए विभाग ने नया दाव चला है। विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आयी है कि जिले में तैनात औषधि निरीक्षक द्वारा बहुत कम नमूने लिए जा रहे हैं। यहां तक कि सेटिंग के कारण औषधि निरीक्षक द्वारा व्यापारियों से पूछ कर नमूने लिए जा रहे हैं। जिनके बिल हैं उन्हीं के नमूने लिए जा रहे हैं। मनोरोग एवं काडीनयुक्त सीरप का अधिक से अधिक नमूने लिए जाने का आदेश जारी किया है। साथ ...