अंबेडकर नगर, जनवरी 1 -- भीटी, संवाददाता। अहिरौली थाना क्षेत्र केा पियारेपुर डड़वा के पास गुरुवार की शाम करीब पांच बजे असलहे के दम पर बदमाशों ने ट्रेलर चालक से 60 हजार रुपए लूट ली। लूट के बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए। लूट की सनसनीखेज वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है। बताया जाता है कि मालीपुर निवासी अमरीश गुप्त बीआर 24 जीसी 8905 नंबर की ट्रेलर से पियारेपुर में मोरंग खाली कर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे अन्नावा श्रवण क्षेत्र मार्ग पर पियारेपुर डड़वा के पास पहुंचे कि पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने असलहे के दम पर रुपयों से भरा बैग छीना और तेज रफ्तार बाइक से मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुका...